आरक्षण के विरोध में सवर्णों का आंदोलन तेज, बंद का दिख रहा व्यापक असर, ट्रेन परिचालन बाधित

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : बिहार के सवर्ण संगठनों ने SC/ST रक्षण के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया है। सवर्ण सेना ने कहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दफ्तर का घेराव करेगी। सवर्ण सेना ने फेसबुक के जरिए आह्वान कर पिछले हफ्ते भी बिहार में बंद कराया था जिसका राजधानी पटना सहित दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, शेखपुरा, मोतीहारी और जहानाबाद सहित अन्य जिलों में व्यापक असर दिखा। इस बार भी सवर्ण सेना ने बंद के समर्थन में उतरने की घोषणा की है।

एससी-एसटी एक्ट में केंद्र सरकार द्वार अध्यादेश लाने के पर सवर्णों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस एक्ट के खिलाफ सवर्ण सड़कों पर उतर गए हैं। गुरुवार को भारत बंद बुलाया गया है। मध्यप्रदेश के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी सवर्ण लामबंद होने लगे हैं। सबसे मुखर विरोध मध्यप्रदेश में नजर आ रहा है। भारत बंद को लेकर सरकार ने एहतियात के तौर पर मध्यप्रदेश के जिलों में धारा 144 लागू कर दी है।

इसके अलावा पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और भारत बंद के मद्देनजर ग्वालियर के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा कई बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी बंद का असर देखने को मिल सकता है।मधुबनी में नैशनल हाइवे 105 को आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया। लंबा जाम लगने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नैशनल हाइवे 31 को भी जाम करके आंदोलनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।सीतामढ़ी में भी दरभंगा-रक्सौल ट्रेन रोकने का मामला सामने आया है। इसके अलावा नालंदा में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। छपरा के भिखारी ठाकुर चौक को भी आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

वैशाली के लालगंज में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में स्वर्ण मोर्चा के भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने कई जगह पर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं। इसके चलते हाजीपुर लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है।बताते चले कि दरअसल, दलित कानून (SC/ST Act) को लेकर सवर्णों का सरकार के खिलाफ गुस्सा तेज हो चला है।

एक्ट के विरोध में प्रदर्शनकारियों का सबसे बड़ा प्रदर्शन गया में देखने को मिला। यहां प्रदर्शनकारियों ने मानपुर में बाजार-हाट को बंद करा दिया। प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे अफसरों के साथ झड़प के बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठचार्ज कर दिया। वहीं, बेगूसराय में प्रदर्शनकारियों ने नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक और मोहनपुर-राजौरा सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद भीड़ ने वाहनों के टायरों को आग लगाकर धरना प्रदर्शन किया। पहले के प्रदर्शन को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार में भी सवर्णों के बंद का असर देखने को मिलेगा।