दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम , दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक का नाम परवेज और दूसरे का जमशेद है। ये दोनों आईएसजेके के आतंकवादी हैं। इन्हें दिल्ली पुलिस के विशेष सेल द्वारा 5 दिन की पुलिस रिमांड के पर लिया गया है।

स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि कल रात 2 आतंकवादियों को लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से गिरफ्तार किया है। पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन आतंकियों के पास से बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि उनके पास से मिले हथियार यूपी से मंगवाए थे। ये दोनों कश्मीर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था।

इससे पहले जून 2018 में यूसुफ नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। वह लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर गाजियाबाद में रह रहा था। वह सऊदी अरब में रह रहे कुछ लोगों के संपर्क में था।