विदेशों में प्रदर्शन के मामले में पिछले 15-20 वर्षों की सबसे बेहतर टीम इंडिया : रवि शास्त्री

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 1-3 से पीछे चल रही है। इसके बावजूद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की मानना है कि इस वक्त की टीम पिछले 15-20 वर्षों में विदेशी सरजमीं पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज को गंवा चुकी है, हालांकि इसके बावजूद मुख्य कोच रवि शास्त्री की मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम पिछले 15-20 वर्षों में विदेशी सरजमी पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम है। बता दें, साउथम्पटन के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड टीम ने 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि हमारी टीम की हमेशा यहीं कोशिश होती है कि विपक्षी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके जीत हासिल करना है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा ही टेस्ट सीरीज में हमने जितनी मेहनत की, उससे एक कदम आगे मेजबान टीम रही, हालांकि इसके बावजूद अगर आप टीम इंडिया के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन को देखे तो यह पाएंगे कि हमने विदेशी सरजमी पर नौ मैच और तीन सीरीज को अपने नाम किया है।

अपनी बात को जारी रखते हुए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि हमारे टीम में कई प्रतिभा खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन हमें शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा। वहीं पिछले 15-20 वर्षों में देखे तो मौजूदा समय की भारतीय टीम सबसे बेहतर टीम नजर आ रही है, हालांकि यह बात सच है कि मैच में हार मिलने के बाद थोड़ा दुख जरुर होता है, लेकिन उस हार की समीक्षा करनी चाहिए। इसके बाद उन चुनौतियों का सामना करके सफलता हासिल करने के लिए आगे बढ़ना पड़ता है। भारतीय कोच ने कहा कि हम साउथम्प्टन में खेले गए मैच के दौरान जीत के काफी करीब थे, लेकिन विपक्षी टीम से हमें कड़ी चुनौती मिली और अब हमें यहां से आगे जीतने का हुनर सीखना पड़ेगा।