पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात, 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 22 मई की रात से पाक कठुआ जिले के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने BSF की करीब 40 पोस्ट पर निशाना बनाया। भारत ने भी पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग की जा रही है।

जम्मू-कश्‍‍‍‍‍मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की लगातार हो रही भारी गोलाबारी में बुधवार को 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन सीमा प्रहरियों समेत कुल 11 लोग घायल हैं। पंजाब के पठानकोट से सटे कठुआ से लेकर जम्मू जिले के अखनूर तक करीब दो सौ किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन दर्जन से अधिक भारतीय चौकियों आैर रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी जारी है।

मंगलवार को भारी गोलाबारी में सांबा जिले में दो, जम्मू जिले के आरएसपुरा में दो व कठुआ जिले के हीरानगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीमा पर 14 मई से पाकिस्तान की ओर से की जा रही तेज गोलाबारी में अब तक दो बीएसएफ जवानों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 54 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार गोलाबारी के भय से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से रातभर हीरानगर, सांभा, रामगढ़, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी. के आसपास सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। लगातार फायरिंग को देखते हुए आरएसपुरा, अरनिया और सांभा सेक्टर में और अधिक बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है। पाकिस्तान 82MM मोर्टार शेल दाग रहा है।

आपको बता दें कि मंगलवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागे जा रहे हैं। एलओसी से सटे अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशों इलाकों को भी निशाना बनाया गया था।

इस बीच, सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए खून से लथपथ पड़े सभी लोगों को उठाया और उन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला समेत छह जख्मी लाए गए हैं। सभी के शरीर में ग्रेनेड से निकले छर्रों के घाव हैं।

सीमा पर लगातार हो रही गोलाबारी से भारी दहशत के माहौल के बीच लोगों का पलायन जारी है। जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, जम्मू जिलों में अब तक सवा लाख से अधिक लोग घरों से पलायन कर चुके हैं। गोलाबारी से दर्जनों माल मवेशी मारे गए हैं व सीमा सुरक्षा बल की मुंहतोड़ जबाबी कार्रवाई में सीमा पार भी भारी नुकसान हुआ है।