कुमारस्‍वामी ने ली नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : कर्नाटक में येद्दयुरप्‍पा के इस्‍तीफा देने के बाद बुधवार 23 मई को कुमारस्‍वामी ने राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्‍हें राज्‍यपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से कई दिग्गज नेता जुटे थे। इनमें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आदि प्रमुख थे। उनके अलावा शपथ लेने वालों में राज्‍य के डिप्‍टी सीएम जीपरमेश्‍वर शामिल थे।

कर्नाटक के मौजूदा किंग यानि कुमारस्वामी की जन्म 16 दिसंबर 1959 को हुआ था और उनकी पहली शादी 1986 में अनीता से हुई थी। अनीता कुमारस्वामी से एचडी कुमारस्वामी को एक बेटा है जिसका नाम निखिल गौड़ा है। इसके बाद उन्‍होंने कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से दूसरी शादी की। राधिका से कुमारस्वामी को एक बेटी है।

दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद ही कांग्रेस ने इस बात का ऐलान किया था कि वह कुमारस्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए तैयार है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने और जद एस के विधायकों को एक रिसॉर्ट में भी रुकवाया था। यहां तक की इन विधायकों से मिलने तक की इजाजत भी किसी को नहीं दी गई थी। बहरहाल, कांग्रेस की इस कवायद के बाद कुमारस्‍वामी को दूसरी बार राज्‍य के सीएम का ताज मिलने वाला है। कर्नाटक के राज्यपाल वेजुभाई वाला ने कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इन सभी के बीच यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि ये सरकार कितने दिन चल पाएगी।