तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शन में 9 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

तमिलनाडु में कॉपर फैक्ट्री को बंद करने को लेकर प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। जिसमे 9 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बता दें तूतीकोरिन में 18 गांव के हजारों लोग एक स्टरलेट कॉपर कारखाने को बंद किये जाने की मांग को प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस कारखाने को बंद किया जाए क्योंकि आसपास के गांव के लोगों को इससे कैंसर की बीमारी हो रही है।

लेकिन आज प्रदर्शन के 100वें दिन उस वक्त हालात बेकाबू हो गये जब इन लोगों ने कलेक्ट्रेट की घेराबंदी कर कॉपर यूनिट को बंद किये जाने की मांग की। मंगलवार को प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा पहुंचे जहां उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भी भीड़ काबू में नहीं आयी तब पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस दौरान 9 लोगों की मौत की खबर है।

पुलिस फायरिंग में हुई मौत के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और कलेक्ट्रेट को आग के हवाले कर दिया। लाठीचार्ज और फायरिंग से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर ऑफिस को आग के हवाले कर दिया।

इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल चुकी है और कई जगह आगजनी की वारदात भी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है। तूतीकोरिन में भारी तनाव है और पुलिस शांति व्यवस्था कायम करने में नाकाम साबित हो रही है।