कांग्रेस के मुंह से नीतीश का बखान

Like this content? Keep in touch through Facebook

nitish rahulआज कल जहां एक तरफ BJP और JDU में गरमा-गर्मी का माहौल बना हुआ है वहीँ दूसरी ओर इन दिनों वक़्त की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस भी अपने राजनैतिक दांव-पेंच खेलने का मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इन दिनों कांग्रेस नीतीश का बखान करती हुई दिखाई दे रही है। JDU के BJP नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक (NDA) गठबंधन से अलग होने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस ने JDU को धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाला दल कहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा, JDU समान विचार वाला दल है, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है। वह एक ऐसे दल के साथ गठबंधन में है, जिससे उसकी विचारधारा मेल नहीं खाती।

भक्त चरण दास ने भी यह बात ऐसे समय में कही जब पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीनगर में कहा कि JDU को यूपीए में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिया जयेगा। JDU, NDA का दूसरा सबसे बड़ा घटक है और BJP के साथ उसका करीब 17 वर्षों का साथ है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को BJP की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद JDU और BJP के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है और रिश्तों के टूट के कगार पर पहुंचने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं । दास ने कहा, समान विचारधारा वाले दल पहले भी एक साथ आए हैं और भविष्य में भी एक साथ आ सकते हैं। देश के हित में समान विचारधारा वाली ताकतों का राजनीतिक गठजोड़ किसी भी समय हो सकता है। 

साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता उनसे पूछे गये इस सवाल कि बिहार में उसका स्वभाविक सहयोगी कौन है, RJD या JDU और इनमें से किसको वह ज्यादा धर्मनिरपेक्ष मानते है, उन्होंने इसका जवाब न देते हुए इसे टाल दिया।