जानिए, क्या हुआ जब दिल्ली मेट्रो में एक मुस्लिम बुजुर्ग को युवाओं ने सीट देने से किया इन्कार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में धार्मिक भेदभाव का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। युवाओं के समूह ने एक मुस्लिम बुजुर्ग को सीट देने से इनकार किया और उसके वेशभूषा को लेकर उसे गालियां दीं। कुछ दिनों पहले यह घटना मेट्रो की वायलेट लाइन पर हुई, जहां कुछ युवाओं ने मुस्लिम शख्स को सीट देने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर उसे सीट चाहिए तो वह पाकिस्तान चला जाए। पंडारा रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह मामला उस वक्त सामने आया जब विमिन राइट एक्टिविस्ट कविता कृष्णनन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस शर्मनाक घटना का जिक्र किया। इस पोस्ट के मुताबिक एआईसीसीटीयू के नेशनल सेक्रेटरी संतोष रॉय ने बीचबचाव करते हुए बुजुर्ग का समर्थन किया। रॉय जब युवाओं से बुजुर्ग से माफी मांगने को कहा कि तो उन्होंने मना करते हुए रॉय का कॉलर पकड़ लिया और कहा कि वह पाकिस्तान चला जाए।

इसके बाद गार्ड खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर उस कंपार्टमेंट में घुसे। कुछ दिनों बाद जब रॉय पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि बुजुर्ग शख्स ने शिकायत वापस ले ली है। कृष्णनन के मुताबिक बुजुर्ग ने पुलिस को दिए अपना बयान कहा है कि उसने दोनों युवाओं का माफीनामा स्वीकार कर लिया है और उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें माफ कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में एक विचित्र घटना ने दिल्ली मेट्रो को उस वक्त शर्मसार कर दिया था जब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में लगाई गई एक स्क्रीन पर अचानक पोर्न क्लिप चलने लगी। इस नजारे को कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने एक बयान में कहा था, “डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) को इस क्लिप की जानकारी नहीं है। हालांकि इस एलईडी स्क्रीन को निजी ठेकेदार द्वारा शुरू किया जा रहा है और अभी इसका परीक्षण चल रहा है। अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।” बयान में आगे कहा गया था, “हम इसके परीक्षण के सभी विवरण देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राजीव चौक स्टेशन की एलईडी स्क्रीन पर ऐसी कोई क्लिप चली थी या नहीं। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इसे रोकने के कदम उठाए जाएंगे।”