वर्ल्ड कप QF3: ऑस्ट्रेलिया ने पाक को किया बाहर, सेमीफाइनल में भारत से टक्कर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : विश्व कप क्रिकेट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में 214 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में अभियान खत्म हो गया है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़त धोनी की सेना से होगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबार कर जीत की राह पकड़ाई। लेकिन वे अपनी शानदार पारी को 65 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीज एडिलेड ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक समय ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज सिर्फ 59 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे।

शेन वाटसन ने भी स्मिथ का अच्छा साथ निभाया। वाटसन ने भी अर्धशतक जड़ा और वे 64 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले एरोन फिंच (2), डेविड वार्नर (24) और कप्तान माइकल क्लार्क 8 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 2, सोहेल खान व ऐहसान आदिल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। उसके लिए हारिस सोहैल ने 41, कप्तान मिस्बाह उल हक ने 34, शोएब मकसूद ने 29, उमर अकमल ने 20, शाहिद अफरीदी ने 23 और वहाब रियाज ने 16 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हाजेलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क ने दो-दो सफलता हासिल की। मिशेल जानसन और जेम्स फॉल्कनर को एक-एक सफलता मिली।