यमन की मस्जिदों में विस्फोटः आइएस ने ली बर्बर हमले की जिम्मेदारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

यमन की राजधानी सना और सादा प्रांत में तीन बम विस्फोटों में 142 लोगों की मौत हो गई, और 350 से अधिक लोग घायल हो गए। सुन्नी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी ली है।

गौरतलब है कि यमन की राजधानी सना में जुमे की नमाज के दौरान चार आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों पर हमला कर दिया। वहीं आइएस आतंकियों ने सादा प्रांत में एक सरकारी इमारत और एक मस्जिद पर हमले किए जिनमें 33 अन्य लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन हमलों में 142 लोगों की मौत हो गई और 350 घायल हो गए। एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सना में शिया हौती समूह नियंत्रण वाली दो मस्जिदों पर हमलावरों ने विस्फोट कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इन विस्फोटों में मारे गए लोगों में से ज्यादातर हौती समूह के समर्थक थे।