भारतीय क्रिकेट टीम में युवराज सिंह की वापसी

Like this content? Keep in touch through Facebook

yuraajक्रिकेट जगत के बाएं हाथ के स्टायलिश बल्लेबाज युवराज सिंह ने आस्ट्रेलिया के साथ अगले महीने होने वाली सात एकदिवसीय और एक T-20 मुकाबले की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है।

आज चेन्नई में BCCI चयनकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान एकमात्र T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा पहले तीन वनडे मैचों के लिये टीम का चयन किया गया। युवराज भारत के लिए अंतिम बार जनवरी 2013 में धर्मशाला में खेले थे।

भारत-आस्ट्रेलिया श्रृंखला की शुरुआत 10 अक्टूबर को राजकोट में होने वाले एकमात्र T-20 मुकाबले के साथ होगी। पहला एकदिवसीय 13 अक्टूबर को पुणे और अंतिम मैच 2 नवम्बर को बेंगलुरू में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज सीरीज में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। संदीप पाटिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मोहित शर्मा और परवेज रसूल को टीम में जगह नहीं दी है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर को एक बार फिर मौका नहीं मिल सका है।

भारतीय टीम चुनी हुई टीम: महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, शमी अहमद और अंबाती रायडू, भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहलीए अमित मिश्रा।