बिन्नी हुए बीजेपी में शामिल, कहा आप में है छल-कपट की राजनीति

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके पूर्व सहयोगी लक्ष्मी नगर के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।

इसी के साथ यह संभावना जताई जा रही है कि उन्हें या तो केजरीवाल के विश्वस्त सहयोगी मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज से या लक्ष्मी नगर से भाजपा चुनाव में उतार सकती है।

बीजेपी में शामिल होते ही बिन्नी ने आप पर हमले तेज कर दिए। उन्होंने कहा कि आप में सिर्फ छल-कपट की राजनीति होती है। उन्होंने बीजेपी में आकर दिल्ली में नई राजनीति का आगाज करने का वादा किया। शनिवार शाम को उन्होंने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सतीश उपाध्याय से मुलाकात की। हालांकि बिन्नी अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करें शीघ्र अपनी रणनीति का खुलासा करूंगा।

हालाँकि बिन्नी इस बारे में पार्टी से ठोस आश्वासन चाहते हैं। अब तक बीजेपी में आप के दो पूर्व विधायक एमएस धीर व अशोक चौहान शामिल हो चुके हैं। वहीं, आप के टिकट पर आरकेपुरम से चुनाव लड़ चुकीं शाजिया इल्मी ने भी शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है। इसी तरह से आप के टिकट पर चुनाव लड़ चुके तीन मुस्लिम नेताओं को भी बीजेपी अपने साथ जोड़ चुकी है। वहीं, पूर्व विधायक धर्मेंद्र कोली भी बीजेपी में आने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बिन्नी ने लक्ष्मीनगर से किरण वालिया जैसे कद्दावर कांग्रेसी नेता को आप की टिकट से पराजित किया था। लेकिन केजरीवाल से मतभेद होने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। उन्होंने इस बार लक्ष्मीनगर के बजाय नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल को चुनौती देने का एलान कर दिया है। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो सका है कि यदि वह बीजेपी में शामिल होंगे तो उन्हें पार्टी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतारेगी या नहीं।