जानिये, पुलवामा हमले में इस्तेमाल कार का खुलासा : NIA रिपोर्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था वो सज्जाद भट की थी, जो कि जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच में यह बात कही है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, जिसका मुखिया मसूद अजहर है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘NIA ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में शामिल कार की पहचान करने में कामयाबी हो पाई। यह कार मारूति ईको थी और इसका मालिक सज्जाद भट है, जो कि अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा का रहने वाला है और काफी समय से सुरक्षाबलों को चकमा दे रहा है।’

पुलवामा हमला: पाकिस्तान को काली सूची में डालने के लिए FATF को दस्तावेज मुहैया कराएगा भारत

गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सुरक्षा बलों की बस से टकरा दिया था जिससे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे।