पुलवामा हमले के बाद बंद हुई श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा ‘कारवां-ए-अमन’ फिर शुरू

Like this content? Keep in touch through Facebook

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा आतंकी हमले के बाद पिछले हफ्ते से बंद चल रही कारवां-ए-अमन बस सेवा को सोमवार को फिर से बहाल किया गया है। यह बस सेवा श्रीनगर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद के बीच चलती है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर एक घातक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।

एक अधिकारी ने बताया, ”श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा से नियंत्रण रेखा के उस पार के 13 यात्रियों को ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीओके के रहनेवाले ये यात्री कश्मीर में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकने के बाद अपने घर लौट गये। इस साप्ताहिक बस सेवा से कोई भी भारतीय नागरिक पीओके नहीं गया।

उन्होंने बताया, ”मुजफ्फराबाद से आयी बस में आठ लोग आये। जिनमें से सात भारतीय नागरिक अपने घर लौटे जबकि एक यात्री नया था। श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा 2005 में शुरू हुई थी। पिछले सोमवार को दोनों तरफ से बस का परिचालन नहीं हुआ था।