200 लड़कियों के अपहरण के विरोध में उत्तर नाइजीरिया में प्रदर्शन

Like this content? Keep in touch through Facebook

aiaaaaaaaaaaaaaनाइजीरिया में स्कूरली छात्राओं की किडनैपिंग का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। देश के कई हिस्सोंय में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। किडनैपिंग का यह इश्यूि अमेरिका तक पहुंच गया है।

बोको हरम के गढ़ उत्तरी नाइजीरिया में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि आतंकवादियों द्वारा 200 से ज्यादा स्कूली लड़कियों के अपहरण मामले में सरकार उदासीन है।
उत्तर नाईजीरिया के बोरनो राज्य की राजधानी मैदुगुड़ी में हुए प्रदर्शन में दूरवर्ती शहर चिबोक के लोग भी शामिल हुए। बोको हरम के आतंकवादियों ने 14 अप्रैल को यहां 276 लड़कियों का अपहरण कर लिया था।

दूसरी ओर जोहानिसबर्ग में दिवंगत नेल्सन मंडेला की पत्नी ग्रासा माशेल ने नाईजीरिया की सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि अपहृत स्कूली लड़कियों का पता लगाने के लिए प्रयास तेज करें। उन्होंने कहा, ‘नाईजीरिया की सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों की रक्षा करे और उन्हें सुरक्षित रखे।

उधर अमेरिका ने कहा है कि वह किडनैप लड़कियों को आजाद कराने में मदद करेगा। लेकिन अमेरिका ने साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि नाइजीरिया में सैन्य  कार्रवाई नहीं की जाएगी।

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने आगाह किया कि नाइजीरिया में अगवा किए गए 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं की तलाश में मदद के लिए नाइजीरिया पहुंचे अमेरिकी विशेषज्ञों को चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ेगा और यह कहना जल्दबाजी होगी कि वे उनका पता लगा लेंगे।

अमेरिका अफ्रीका क्षेत्रीय कमान ‘अफ्रीकाम’ के सात सैन्य अधिकारी विदेश विभाग के एक विशेषज्ञ के साथ शुक्रवार को वहां पहुंचे हैं। उनके अलावा कुछ अन्य अधिकारी शनिवार को पहुंचेंगे।

विदेश विभाग में प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि वे तकनीकी और अन्य सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वे बंधकों के बारे में बातचीत में भी मदद करेंगे ।वे सैन्य योजना और अभियान तथा खुफिया जानकारी को लेकर भी सुझाव देंगे।