राजनाथ सिंह ने कहा वाराणसी सीट अपने पास रखेंगे नरेंद्र मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrबहुत ही जबरदस्त  मुकाबले वाली वाराणसी सीट पर प्रचार अभियान खत्म होने की कगार पर पहुंचने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ किया वडोदरा और वाराणसी की लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी की सीट अपने पास रखेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इशारों में साफ कर दिया कि पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बनारस की सीट नहीं छोड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि मेरी जन्मभूमि देश के भावी पीएम की कर्मभूमि बनेगी। पार्टी का अध्यक्ष भी बनारस का होगा और देश का प्रधान भी वाराणसी का।

12 मई को होने वाले मतदान से पहले भाजपा के अंतिम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों पर निशाना साधा, लेकिन आप का नाम तक नहीं लिया, जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी यहां पर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ चुनाव प्रचार के दौरान मैंने सारे देश का दौरा किया. दौरा करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि देश के समक्ष इस समय कई चुनौतियां हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन। देश की जनता की ये महसूस करती है कि इन चुनौतियां पर विजय प्राप्त करने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल रही। वे लोग नरेंद्र मोदी और बीजेपी को उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं। देश ने पहले चरण के मतदान से अपना पीएम चुन लिया था।

आम आदमी पार्टी का जिक्र नहीं होने के बारे में सवाल किए जाने पर सिंह ने पूछा ‘कौन सी पार्टी’ और ऐसी किसी पार्टी के होने को नजरंदाज कर दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी आम आदमी हैं। मैं भी आम आदमी हूं और नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई आम आदमी नहीं हो सकता, जिनके पिता चाय बनाते थे और वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचते थे।’

इसी के साथ राजनाथ सिंह ने विश्वास जाहिर किया कि वाराणसी में मोदी भारी अंतर से जीतेंगे और अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी बनारस के अलावा गुजरात के वड़ोदरा सीट से भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।