जानिये, E-एडमिट कार्ड को लेकर परीक्षार्थियों को UPSC ने दी ये यह नसीहत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2 जून को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को उनके E-एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र का उपयोग कोई अन्य व्यक्ति करता हुआ पाया गया तो जिम्मेदारी उस अभ्यर्थी की होगी।

UPSC ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए परामर्श जारी करते हुए अभ्यर्थियों से अंतिम परिणामों की घोषणा होने तक ई-एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने को कहा है।

आयोग ने कहा कि आपके E-एडमिट कार्ड की सुरक्षा के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। अगर अन्य कोई व्यक्ति आपके E-एडमिट कार्ड का इस्तेमाल करता पाया गया तो यह साबित करने की जिम्मेदारी आपकी होगी कि आपने किसी अन्य की सेवा परीक्षा के लिए नहीं ली है।

उम्मीदवारों से E-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ मूल फोटो पहचान-पत्र भी लाने को कहा गया है जिसका नंबर प्रवेश-पत्र पर अंकित हो। प्रत्येक सत्र में परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए ये दोनों दस्तावेज लाने होंगे।

UPSC ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी साधारण कलाई घड़ी का इस्तेमाल समय देखने के लिए कर सकते हैं, लेकिन किसी विशेष उपकरण से युक्त घड़ी प्रतिबंधित है। इसमें कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों के E-प्रवेश पत्र पर तस्वीर साफ नहीं है, उन्हें एक फोटो पहचान-पत्र और पासपोर्ट आकार के दो फोटो लाने होंगे।