जानिये, कैसे साल में 4 बार गर्भवती बन गईं कई महिला कर्मचारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: हाल ही में चौका देने वाला घोटाला सामने आया है जिसमें ये खुलासा हुआ है कि दिल्ली में निजी सेक्टर की दर्जनों महिलाओं ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के मातृत्व अवकाश और अन्य लाभ पाने के लिए साल में खुद को 4 बार गर्भवती दर्शा दिया।

इसका खुलासा ईएसआईसी की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ। ईएसआईसी से जुड़ी निजी सेक्टर की दर्जनों महिला कर्मचारियों ने खुद को गर्भवती दर्शा कर एक साल में कम से कम चार बार बीमा और मातृत्व अवकाश के अन्य लाभ उठाए और कुछ मामलों में तो इससे भी अधिक।

दिक्कत से बचने के लिए, अस्पताल में भर्त्ती होने पर बीमा कंपनी को जरुर दे यह जानकारियाँ

 

फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट्स में यह फर्जीवाड़ा किया गया। मातृत्व अवकाश के तहत महिलाओं को 26 सप्ताह की सवैतनिक छुट्टी मिलती है।

मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली में ईएसआईसी मुख्यालय का सर्तकता विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। ईएसआईसी की सर्तकता टीम ने मामले से जुड़े पिछले 3 सालों के दस्तावेज मांगे हैं।