हाफिज सईद ने खुलेआम दी दिल्ली को दहलाने की धमकी

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

hafiz-sayid26/11 के मुंबई हमलों के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की गिरफ्तारी की भारत की लगातार मांग के बावजूद यह आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। हाफिज सईद ने दिल्ली को दहलाने की खुलेआम धमकी दी है। सईद ने कराची में एक रैली में भारत के खिलाफ आग उगलते हुए सन् 2000 में लालकिले पर किए गए आतंकी हमले की तर्ज पर हमले की धमकी दी। सईद की इस धमकी के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने समर्थकों के साथ ईद के मौके पर नमाज अदा करने पहुंचा। जमात-उद-दावा प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मूल संगठन है। हाफिज सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा कर रखी है।

दरअसल, अमेरिका ने पिछले वर्ष हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया था। इसके बाद भी वह पाकिस्तान में खुला घूम रहा है। इसी साल सईद ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि वह पाकिस्तान में एक आम नागरिक की तरह खुलेआम घूम सकता हैए क्योंकि उसकी तकदीर अमेरिका नहींए अल्लाह के हाथ में है।

आईबी ने हाफिज की इस धमकी के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हाफिज सईद की इस धमकी को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।