PM पद के लिए मोदी को लेकर फैसला टला

Like this content? Keep in touch through Facebook

Narendra Modiबीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का एलान फिलहाल टाल दिया है। पार्टी के मुताबिक़ वह दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही ऐसा कोई ऐलान करेगी।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी है, लेकिन फिर भी पार्टी की ऐसी राय है कि विधानसभा

चुनाव निपटने से पहले मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना सही फैसला नहीं होगा।

 

दरअसलए पार्टी को डर है कि कहीं इन राज्यों के चुनावी नतीजे बीजेपी के फेवर में नहीं रहे तो मोदी की ही खासी फजीहत होगी और उन्हें निशाने पर लिया जा सकता है, और वो ये नहीं चाहते कि नतीजे अगर आंकलन के विपरीत हों तो पार्टी का पीएम प्रत्याशी चौतरफा आलोचनाओं के केंद्र में आ जाए।

बीजेपी के मुताबिक़ वह आम चुनावों के बेहद नजदीक भी मोदी की उम्मीदवारी का एलान नहीं करना चाहती। दरअसलए पार्टी चाहती है कि उसके प्रत्याशी का एलान सही वक्त पर हो और लोगों तक बिल्कुल सही और स्पष्ट संदेश पहुंचे।