T20 World Cup 2022: कैसे श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Like this content? Keep in touch through Facebook

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है और पहले ही मैच में टूर्नामेंट का एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहले मैच में श्रीलंका को नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम की इस हार ने यह तो दिखा दिया है कि इस मेगा इवेंट में कोई भी टीम विरोधी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती है। श्रीलंका की इस हार ने एक तरह से टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में चार-चार टीमें हैं और इन आठ टीमों से चार टीमें ही सुपर-12 में पहुंचेंगी।

सुपर-12 की आठ टीमें पहले से ही तय हैं, जबकि बाकी चार को इसके लिए क्वॉलिफाई करना होगा। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नामीबिया, यूएई, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे में से चार टीमें ही सुपर-12 में पहुंच पाएंगी। ग्रुप-ए की पहले नंबर की टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-1 में पहुंचेंगीं, जहां अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले ही मौजूद हैं। ऐसे ही ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम और ग्रुप बी की पहले नंबर की टीम ग्रुप-1 में पहुंचेंगी।

ग्रुप-1 में इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश पहले से मौजूद हैं। वेस्टइंडीज अगर ग्रुप बी में टॉप पर रहता है और श्रीलंका अगर ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहती है, तो ऐसे में भारत के ग्रुप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे और ग्रुप-2 टूर्नामेंट का ग्रुप ऑफ डेथ बन जाएगा। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अभी से सेमीफाइनल का राह कुछ आसान नजर नहीं आ रही है।