मुंबई के एक बड़े अस्पताल में स्वीपर करते हैं पोस्टमार्टम

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई: मुंबई के एक अस्पताल में हो रहे घटिया कारनामो को जानकर आप चौंक जाएंगे कि यहाँ के सबसे बड़े पोस्टमार्टम केंद्र में डॉक्टर की जगह स्वीपर पोस्टमार्टम करते हैं। इस काम के लिए अस्पताल ने 10 स्वीपर को नियुक्त किया हुआ है। मुंबई के केइएम अस्पताल के इस पोस्टमार्टम केंद्र में हर साल 2000 से अधिक पोस्टमार्टम होते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यहाँ कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए स्वीपर शवों की चीड़फाड़ करते हैं। मुंबई के इस नामी गरामी अस्पताल जिसके बारे में लोग जानते हैं कि इस अस्पताल में हर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं, यहां उनका इलाज और मेडिकल विभाग से संबंधित हर काम सही तरीके से होगा। लेकिन सच्चाई कुछ और हैं पोस्टमार्टम जैसा महत्वपूर्ण काम डॉक्टरों के बजाए स्वीपर करते हैं।

यह अस्पताल मुंबई हाईकोर्ट के उस आदेश का खुला उल्लंघन कर रहा है जिसमें कोर्ट ने कहा था कि पोस्टमार्टम विशेषज्ञ ही करें। सफाइकर्मियों से यह काम न कराया जाए।

गौरतलब है कि दो साल पहले पुणे के यशवंत राव चव्हाण अस्पताल के दो सफाइ कर्मियों ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनसे जबरन पोस्टमार्टम का काम कराया जाता है। इसी याचिका पर मुंबई हाई कोर्ट ने पोस्टमार्टम विशेषज्ञ डॉक्टरों से ही कराने का आदेश दिया था।