पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने फिर उछाला कश्मीर का मुद्दा, कहा जनता की इच्छा से सुलझाया जाए विवाद

Like this content? Keep in touch through Facebook

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि कश्मीर का विवादित मुद्दा वहां की जनता के इच्छा के अनुसार जल्द ही सुलझा लिया जाना चाहिए।

सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर दोनों देशों के बीच एक अच्छा प्रयास है, जिससे पाकिस्तान और चीन के आपसी रिश्तों के साथ ही व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
बता दें कि भारत नें इस कॉरिडोर को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है, क्योंकि इसके बनने से चीन का सीधा संपर्क पाक के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर पोर्ट तक होगा।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि क्रिकेट और दूसरे खेलों के आयोजन फिलहान देश में नहीं होंगे।

गौरतलब है कि, हाल ही में जिम्बावे के साथ एक मैच के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के पास आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया था, जबकि 6 साल पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम पर भी हमला हो चुका है। इसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे।