दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का हुआ निधन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा प़़डने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं।

सूत्रों के मुताबिक, रात नौ बजे दिल का दौरा प़़डने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्षवर्धन तथा नितिन गडकरी भी एम्स पहुंचे थे।

करीब ढाई साल पूर्व उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था और उसके बाद से ही उनका स्वास्थ्य कमजोर रहा। संसदीय राजनीति से अलग होने के बावजूद वह देश के घटनाक्रमों को लेकर काफी सक्रिय बनी हुई थीं। मंगलवार को भी तबीयत बिग़़डने से कुछ ही देर पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी थी।