मिड डे मील घोटाला : दिल्ली समेत छह राज्यों को SC ने किया दंडित

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाले ‘मिड डे मील’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों पर सख्त कार्रवाई की है। मिड मील को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने राजधानी दिल्ली समेत छह राज्यों को दंडित किया है। इसमें दिल्ली के अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर को लताड़ लगाई गई है।

कोर्ट ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर पर एक लाख रुपये का दंड लगाया है, जबकि राजधानी दिल्ली को दो लाख रुपये का दंड सुनाया है। बता दें कि कोर्ट ने मिड डे मील योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए ऑनलाइन लिंक बनाने में राज्यों के विफलता पर सख्त कार्रवाई करते हुए यह दंड लगाया है।