विराट पर दबाव बनाने के लिए कंगारुओं ने रचा षड्यंत्र, बनाया प्लान A, B और C

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इसके लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमर कस ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज और भारतीय कप्तान कोहली के की टक्कर देखने को मिलेगी।

हेडन ने कहा कि कोहली भी इंसान हैं और मैदान में उनपर दबाव बनाना कठिन नहीं होगा। विराट पर दबाव बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 3 धुरंधर गेंदबाज प्लान ए, बी और सी के तौर पर मैदान में उतरेंगे। हेडन ने बताया कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस कोहली के लिए खतरा साबित होंगे। हेडन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विराट के खिलाफ उनको गेंदबाजी नहीं करनी है। उनको उम्मीद है कि उनके प्लान ए, बी और सी विराट और उनकी सेना पर भारी पड़ेंगे।

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसके पहले विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भिड़ने की जरूरत नहीं है। बता दें कि विराट कोहली मैदान में अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि पिछले दौरे पर कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ भिड़ गए थे। जिस पर उन्होंने कहा है कि पिछले अनुभवों से यही सीख मिली है कि मैदान पर भिड़ने की जरूरत नहीं है। बता दें कि कोहली को इस बार कोई घटना की उम्मीद नहीं है। विराट ने कहा – अब मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। मुढे किसी को कुछ साबित नहीं करना। इसलिए विरोधी टीम से भिड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।