दिल्ली पुलिस का खुलासा: शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हुई थी हत्या

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है। यहाँ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल हत्या का केस दर्ज होने से शशि थरूर ने बयान जारी करके हैरानी ज़ाहिर की है और जांच में हर तरह से सहयोग का वादा किया है। थरूर ने कागज़ातों की मांग की है और कहा है कि गहराई से जांच होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई है और इस मामले में सुनंदा पुष्कर के पति और कांग्रेस के नेता शशि थरूर से भी पूछताछ की जाएगी।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने संवाददाताओं को बतया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी। बस्सी ने यह भी कहा कि हमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से उनकी अंतिम चिकित्सकीय रपट मिली है, जिसके मुताबिक उनकी मौत अप्राकृतिक है।

उन्होंने बताया कि उनकी मौत जहर से हुई। उन्हें जहर खिलाया गया या उनके शरीर में जहर इंजेक्शन के माध्यम से पहुंचाया गया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एम्स ने 29 दिसंबर को उन्हें रपट दी थी।

गौरतलब है कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। उस वक्त दवाओं के ओवरडोज को मौत की वजह बताया गया था। सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद कई सवाल उठे थे। इसके बाद उनकी विसरा रिपोर्ट को दोबारा एम्स के तीन डॉक्टरों के पास जांच के लिए भेजा गया था। विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के दौरान सुनंदा के शरीर में जहर के अंश मिले थे। डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी थी।