वर्ल्ड कप 2015 : 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अब इंतजार ख़त्म हुआ और विश्व कप 2015 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुआइ में चयनकर्ताओं ने उस 15 सदस्यीय विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है जो महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी।

विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। तकरीबन यही टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेगी हालांकि धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा दो ऐसे नाम होंगे जो ट्राई सीरीज तो खेलेंगे लेकिन विश्व कप नहीं। ट्राई सीरीज में भारत के अलावा इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी चुनौती पेश करेंगे। ट्राई सीरीज।

हालाँकि विश्व कप 2011 के हीरो युवराज सिंह को इस बार टीम में मौका नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि 30 संभावितों की सूची में युवी का नाम न होने के बावजूद जब रवींद्र जडेजा चोटिल हुए तो उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन चयनकर्ताओं ने जडेजा पर ही भरोसा जताया। युवी ने रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन शतक लगाकर दिल भी जीता था लेकिन ये चयनकर्ताओं और कप्तान धौनी को प्रभावित करने के लिए काफी साबित नहीं हुआ।

विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को टीम में जगह मिली है।