नरेंद्रा मोदी के खिलाफ हुए शत्रुघ्न सिन्हा

Like this content? Keep in touch through Facebook

shatrughansinhaबिहार बीजेपी में विद्रोह के बीच पार्टी सांसद एक्टर और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के भी सुर बागी हो गये हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी कैंपेन कमेटी के मुखिया नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पार्टी में बड़े नेताओं की अनदेखी हो रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली अभी दूर है। शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी को देश के लिए बेहतर बताया है।

इसके साथ ही बिहार बीजेपी में विद्रोह की आग भड़कती जा रही है। पहले विधायकों ने सुशील कुमार मोदी के खिलाफ बगावत का सामने आना और अब सांसद और बिहार में पार्टी के चेहरा माने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के सुर मोदी के लिए बागी हो गये हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि मोदी को पीएम पद तक पहुंचाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया जा रहा है। सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं कोई अपना ही पार्टी के खिलाफ गोल न कर दे।

लालकृष्ण आडवाणी को अपनी पहली पसंद बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि जो भी पीएम बने लालकृष्ण आडवाणी के आशीर्वाद और सहयोग से बने। उन्होंने कहा कि आज पार्टी में लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ और काबिल नेताओं को किनारे किया जा रहा है। उन्हें इस बात पर बेहद अफसोस होता है। इन नेताओं को पार्टी में वह स्थान नहीं मिल रहा हैए जो इन्हें मिलना चाहिए।