संजय दत्त को मिली जेल से 14 दिन आज़ादी

Like this content? Keep in touch through Facebook

sanjy1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में 42 महीने की सजा काट रहे फिल्म ऐक्टर संजय दत्त  करीब साढ़े चार महीने बाद जेल से बाहर आए हैं, उन्हें को 14 दिन की छुट्टी मिल गई है। पुणे की यरवदा जेल से संजय दत्त मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर के लिए निकले।

संजय दत्त ने पैर के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अर्जी दी थी। यरवडा जेल के सुपरिंटेंडेंट योगेश देसाई ने डिविजनल कमिश्नर को उनकी अर्जी भेजी थीए जिसे मंजूर कर लिया गया था।

दरअसलए जेल मैन्यूल के मुताबिकए यह नियम है कि अगर कोई कैदी दो साल तक जेल में है तो उसे 14 दिन की छुट्टी दी जाती है। हर कैदी को कुछ निश्चित अवैतनिक छुट्टियां मिलती हैं, जिसे ‘फरलो’ कहते हैं। संजय इसी छुट्टी पर जेल से 14 दिन के लिए रिहा हुए हैं।

गौरतलब है कि, टाडा अदालत ने अभिनेता को 9 एमएम की पिस्तौल और एक एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने के लिए सजा सुनाई थी। ये हथियार मार्च 1993 में सिलसिलेवार विस्फोट करने के मकसद से लाए गए हथियारों की खेप में शामिल थे।16 मई से संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में थे। उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें से डेढ़ साल की सजा संजय पहले ही काट चुके थे बाकी बची हुई साढ़े तीन साल की सजा संजय अभी काट रहे हैं।