मध्य प्रदेश: सिमी के 6 आतंकी जेल तोड़कर फरार

Like this content? Keep in touch through Facebook

mpमध्य प्रदेश की खंडवा जेल से मंगलवार तड़के 3:30 बजे आतंकवादी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के सात आतंकी जेल के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए। इनमे से एक को पकड़ लिया गया है, जबकि सिमी के छह संदिग्ध आतंकी अभी तक पहुंच से बाहर हैं।

2009 के 28 नवंबर को हुए एक आतंकी हमले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक जवान सहित तीन लोगों की हत्या करने के आरोप में ये सातों जिला जेल में बंद थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज शर्मा के मुताबिक़ फरार हुए सिमी के छह आतंकवादियों की तलाश के लिए पुलिस की 15 टीमें लगाई गई हैं, साथ ही प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने बताया है कि सातवें कैदी को पकड़ लिया गया हैए वह एक स्थानीय अपराधी हैए जो चोरी के मामले में जेल में बंद थाए लेकिन छह आतंकी अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने जेल में मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों को भी घायल कर दिया हैए पुलिसे फरार सभी कैदियों की तलाश कर रही है।