पाकिस्तान ने बहाल की समझौता एक्सप्रेस सेवा, भारत रवाना हुए 150 यात्री

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया था। भारत ने समझौता एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया था जिसके बाद रविवार रात को यहां से ट्रेन रवाना हुई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने लाहौर और दिल्ली के बीच समझौता एक्सप्रेस सेवा को सोमवार को बहाल कर दिया। द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के कारण यह सेवा कुछ दिनों से निलंबित थी।

आपको बात दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान की ओर से रिहा करने के अगले दिन भारत ने इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की। भारत से यह ट्रेन तीन मार्च को पाकिस्तान के लिए रवाना हुई। भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी ओर से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी। इसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था।

यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को चलती है। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक करीब 150 यात्रियों के साथ समझौता एक्सप्रेस लाहौर से भारत के लिए रवाना हुई। समझौता एक्सप्रेस में छह शयनयान डिब्बे और एक एसी 3 टियर डिब्बा है।

दोनों देशों के बीच 1971 के युद्ध को सुलझाने वाले शिमला समझौता के तहत 22 जुलाई 1976 को यह ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। भारत की ओर से ट्रेन दिल्ली से अटारी के लिए और पाकिस्तान की ओर से ट्रेन लाहौर से वाघा तक चलती है।