मोदी है तो मुमकिन है, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: CM योगी

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तर प्रदेश, लखनऊ : CM योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि 2019 में केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। तब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। ‘भारत के मन की बात प्रधानमंत्री के साथ’ अभियान के तहत दिग्विजयनाथ PG कालेज के सभागार में करीब डेढ़ सौ अप्रवासी भारतीयों और प्रबुद्ध जनों से संवाद के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

CM ने कहा पिछले एक सप्ताह से देशवासी आतंक के खिलाफ लड़ाई के साक्षी बनने के साथ ही सेना के शौर्य, पराक्रम और कूटनीतिक क्षेत्र में भारत की विजय को देख रहे हैं। अभिनंदन ने दुश्मन देश में जिस प्रकार अपने शौर्य का परिचय दिया वह अभिनंदनीय है। भारतीय सेना अपने आरम्भ से शौर्य, पराक्रम की गाथा लिखने और आगे बढ़ाने में अग्रणी है। लेकिन नेतृत्व उस प्रकार का होना चाहिए। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत से पूरा देश आक्रोशित था।

योगी ने कहा सब आतंक और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तब अपने जवानों को सिर्फ एक वाक्य में श्रद्धांजलि दी थी कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। शहादत का 13 वां दिन होते-होते पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर को नष्ट करके भारतीय वायुसेना ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया उससे दुनिया को स्पष्ट हो गया कि यह एक न्यू इंडिया है। ऐसा भारत जो आंख में आंख मिलाकर बात करता है।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर क्षेत्र में देश को यशस्वी नेतृत्व दिया है। उनकी कार्यशैली में कोई लाग लपेट नहीं। पूरी स्पष्टवादिता, निर्णय लेने की दृढ़ शक्ति और देशहित में बड़े से बड़ा कदम उठाने की क्षमता है। यही वजह है कि उनके कार्यकाल में देश 11 वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। सारे देश को भरोसा है कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’।

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा, लघु और सीमान्त किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, हर घर में शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कदमों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी विकास की प्रक्रिया द्रुत गति से आगे बढ़ी है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों से आम जन को अवगत कराने और अगले पांच साल का एजेंडा तय करने के लिए हर तबके के सुझाव लेने के उद्देश्य से भाजपा ने ‘भारत के मन की बात, प्रधानमंत्री के साथ’ अभियान की शुरुआत की है। उसी के तहत उन्होंने गोरखपुर और आसपास के अप्रवासी भारतीयों और प्रबुद्ध जनों से संवाद किया।