इस छात्रा ने ‘आंसरशीट्स’ में जो लिखा उसे सुन आप भी हो जायेंगे हैरान

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना: बिहार इंटर टॉपर्स घोटाले में आर्ट्स की छात्रा रही रूबी राय परीक्षा में टॉप करने को लेकर काफी चर्चे में रही थी। अब उन्ही रूबी की आंसरशीट्स सामने आई हैं। रूबी ने ऑरिजिनल कॉपी में शायरी लिखी थी। एक आंसरशीट में 101 फिल्मों के नाम लिखे थे। हिंदी की कॉपी में 300 बार तुलसीदासजी लिखा था। बाद में ये कॉपियां बदल दी गई थीं। एक्सपर्ट ने रूबी के लिए जवाब लिखे थे। बता दें कि इसी साल जून में घोटाले का खुलासा होने पर रूबी का रिजल्ट रद्द कर दिया गया था। 

दरअसल, पुलिस को मिली एफएसएल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एसएसपी मनु महाराज ने इसे कन्फर्म किया है।रूबी राय ने अंग्रेजी की कॉपी में हिंदी में भी कुछ लिखा था। वह एग्जाम हॉल में सिर्फ वक्त काटने के लिए जाती थी।रूबी जिस इंटर कॉलेज में पढ़ती थी, उसका मालिक और टॉपर्स स्कैम का मास्टरमाइंड बच्चा राय रूबी के पिता का अच्छा दोस्त था।

पिता ने बच्चा राय से अपनी बेटी को एग्जाम में मदद के लिए कहा था। बाद में बच्चा राय ने रूबी समेत कई स्टूडेंट्स की ऑरिजिनल आंसरशीट्स में एक्सपर्ट्स से जवाब लिखवाए और स्टूडेंट्स को टॉपर्स की लिस्ट में शामिल करा दिया।

पुलिस के मुताबिक, राज्य में इस तरह से बच्चों को टॉप कराने का खेल काफी समय से चल रहा था। एजुकेशन माफिया अफसरों, नेताओं और अपने करीबियों के बच्चों को टॉप कराता था। रूबी राय इन्हीं में से एक थी।

एग्जाम से पहले ऐसे बच्चों को सिलेक्ट कर लिया जाता था। इस काम के लिए घर वालों से लाखों रुपए लिए जाते थे। बच्चे आम स्टूडेंट्स की तरह ही एग्जाम देने सेंटर पर जाते थे। परीक्षा सेंटर पर वह पूरे 3 घंटे बैठे रहते और कॉपी में कुछ न कुछ लिखते रहते थे, जिससे किसी को शक न हो। एग्जाम का वक्त खत्म होने के बाद चुपचाप कॉपी जमाकर चले जाते थे।

एग्जाम हॉल में ड्यूटी दे रहे टीचर सभी बच्चों की कॉपियां स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा देते थे। इसके बा एजुकेशन माफिया स्ट्रॉन्ग रूम से चुनिंदा स्टूडेंट्स की कॉपियां निकलवा कर अपने साथ ले जाते थे। किसी अज्ञात जगह पर ये लोग एक्सपर्ट से कॉपी लिखवाते थे। एक एक्सपर्ट ब्लैकबोर्ड पर जवाब लिखता था और बाकी लोग उसको कॉपी में लिखते थे। माफिया के पास बिहार शिक्षा बोर्ड की खाली कॉपियां पहले से रहती थीं। सभी कॉपियां लिखने के बाद माफिया एक्सपर्ट की लिखी कॉपियां फिर से स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा देता था।

मामला सामने आने के बाद एसआईटी की पूछताछ में रूबी काफी इमोशनल हो गई थी। उसने कहा था- “साहब! हम देहात से हैं। हमें नहीं पता कैसे टॉप कर गए।” रूबी ने गुहार लगाई थी कि उसे कम से कम सेकंड डिवीजन से पास करवा दिया जाए। उसने कहा था कि वह सिर्फ पास होना चाहती थी, लेकिन घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने टॉप करा दिया। बता दें कि स्कैम का खुलासा होने के बाद इसके आरोपी लालकेश्वर सिंह, उसकी पत्नी और बच्चा राय समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आर्ट्स की टॉपर रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहा था। रिव्यू टेस्ट में रूबी फेल हो गई थी। उसका रिजल्ट रद्द किया जा चुका है। रूबी को रिव्यू टेस्ट में फेल होने के तुरंत बाद अरेस्ट किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।