टेस्ट में दो बार दोहरा शतक लगाने वाले देश के पहले कप्तान बने कोहली

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : इंदौर टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की ‘विराट’ पारी ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। कोहली ने बड़े ही शाही अंदाज में टेस्ट क्रिकेट का अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 211 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वो दो दोहरे शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उन्होंने बेहतरीन 200 रनों की पारी खेली थी।

‘विराट’ बल्ले का कमाल एक बार पूरी दुनिया ने देखा। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर हर कौने पर शानदार शॉट्स खेले और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन वो 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। लेकिन दूसरे दिन भी उन्होंने पूरे फोकस के साथ बल्लेबाजी की और अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।उन्होंने उस मुकाबले में 281 गेंदों का सामना किया और बेहतरीन 200 रनों की पारी खेली थी.