रैना पहले ’शतकधारी’ और तीन हजार रन पूरे करने की दहलीज पर

Like this content? Keep in touch through Facebook

rainaनई दिल्ली क्रिकेट जगत के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना IPL के सातवें संस्करण में मैचों का शतक पूरा करने और इस टूर्नामेंट में पहला तीन हजारी बनने की दहलीज पर खड़े हैं।

IPL का सातवां संस्करण 16 अप्रैल से यूएई में शुरू होने जा रहा है और रैना टूर्नामेंट में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैदान में उतरेंगे। चेन्नई में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को  IPL नीलामी से पहले रिटेन किया था।

रैना उन खिलाडियों में हैं जिसने  IPL के छह संस्करणों में 99 मैच खेलकर सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने किया है और टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में चेन्नई के 18 अप्रैल को अबुधाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही वह मैचों का शतक पूरा कर लेंगे।

इस धुरंधर बल्लेबाज ने अब तक 99 मैचों में 35.02 के औसत और 141.37 के स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाए हैं और वह IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें IPL का पहला तीन हजारी बनने के लिए 198 रन की जरूरत है।

टूर्नामेंट में रैना के अलावा रोहित (97 मैच), महेंद्र सिंह धोनी (96), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (95), विराट कोहली (93), दिनेश कार्तिक (92), यूसुफ पठान (91), रोबिन उथप्पा (91), गौतम गंभीर (88), इरफान पठान (88) और पीयूष चावला (87) के पास मैचों का शतक पूरा करने का मौका रहेगा।

रैना IPL में एक शतक और 18 अर्धशतक बना चुके हैं। उनका टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन है। IPL  में सर्वाधिक रन बनाने में रैना के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर हैं।

गत चैंपियन मुंबई के कप्तान रोहित ने 97 मैचों में 32.63 के औसत और 129.66 के स्ट्राइक रेट से 2513 रन बनाए हैं। उनके नाम भी रैना की तरह एक शतक और 18 अर्धशतक हैं। बेंगलुरु के तूफानी कैरेबियाई बल्लेबाज गेल ने 59 मैचों में 52.33 के औसत से और 160.20 के स्ट्राइक रेट से 2512 रन बनाए हैं। गेल के खाते में सर्वाधिक चार शतक और 16 अर्धशतक हैं।

नाइटराइडर्स के कप्तान गंभीर ने 88 मैचों में 31.67 के औसत और 127.04 के स्ट्राइक रेट से 2471 रन बनाए हैं जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं। रैना, रोहित और गेल टूर्नामेंट के तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों का शतक पूरा कर रखा है। गेल ने टूर्नामेंट में 180, रैना ने 115 और रोहित ने 110 छक्के लगाए हैं।