अभिषेक बच्चन ने जयपुर फ्रेंचाइजी खरीदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

abhiमुंबई बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने जुलाई-अगस्त में होने वाली IPL शैली की प्रस्तावित प्रो कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी को खरीदा है।

उन्होंने इसके लिए कितने रूपये  खर्च किये है  इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह लीग उद्योगपति आनंद महिंद्रा और खेल कमेंटेटर चारू शर्मा की फार्म मशाल स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से शुरू की जा रही है। इसमें आठ शहर आधारित फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी।

अपनी इस डील के लिए अभिषेक ने एक संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए यह कहा है कि यह बड़े सम्मान की बात है। एक साल पहले चारू ने मुझसे प्रो कबड्डी के बारे में बताया था। यह सस्ता खेल है लेकिन इसके लिए काफी कौशल चाहिए। खिलाड़ी होने और खेलों के दिलचस्पी रखने के कारण इसका हिस्सा बनना मेरे लिए  रोमांचक है।

अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा कि कबड्डी का खेल पहले ही काफी लोकप्रिय है और इस लीग के जरिए मुझे उम्मीद है कि हम इस खेल को नई उंचाईयों तक ले जा सकते हैं।

इसमें अन्य फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक रोनी स्क्रूवाला (मुंबई), फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी (कोलकाता), कोटक महिंद्रा ग्रुप के उदय कोटक (पुणे), यस बैंक के प्रबंधन निदेशक और सीईओ राणा कपूर (दिल्ली), कोर ग्रीन ग्रुप (विशाखापट्टनम) और कलापति इन्वेस्टमेंट (चेन्नई) शामिल हैं।

चारु शर्मा के मुताबिक बिेंगलूर फ्रेंचाइजी के मालिक का फैसला जल्द ही किया जाएगा। लीग के मैच 26 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे और इनका स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस लीग को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ, एशियाई कबड्डी महासंघ और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ का समर्थन हासिल है।