PM मोदी ने शुरू किया ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान, साथ ही जनता को बताई स्वच्छता से सम्बंधित ये महत्वपूर्ण सन्देश

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरूआत PM नरेंद्र मोदी आज से किया है। स्वच्छता मिशन के चार साल पूरे होने पर इस अभियान का हिस्सा बनने और उसे कामयाब बनाने के लिए करीब दो हजार आम नागरिकों को PM मोदी पत्र लिख चुके हैं।

PM नरेंद्र मोदी शनिवार यानि 15 सिंतबर को स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरूआत की। इस दौरान वे वीडियो कॅान्फ्रेंस के जरिए देश भर के लोगों से स्वच्छता मिशन पर बात किया। बता दें, स्वच्छता मिशन के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने इस अभियान का हिस्सा बनने और कामयाब बनाने के लिए करीब दो हजार आम नागरिकों को स्वयं पत्र लिखे हैं। इसके अलावा PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्य को पत्र लिखा है। वहीं उन्होंने हर राज्य के मुख्यमंत्री और दिग्गज हस्तियों को भी पत्र लिखकर इस अभियान से जुड़ने और समर्थन की मांग की है।

वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश भर के लोगों से जुड़ने के दौरान PM मोदी के साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़ें, हालांकि वे एकमात्र मुख्यमंत्री होंगे, जिन्हें पीएम कार्यालय ने इस पूरे कार्यक्रम के लिए चुना है।

PM नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छता के लिये सेवा’ को ‘ईश्वर की सेवा’ के समान बताते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में जितना काम हुआ, उतना पिछले 60-65 वर्ष में नहीं हो पाया । प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल की शुरूआत करने और नरेन्द्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों से संवाद करते हुए कहा, ‘‘कोई ये सोच सकता था कि भारत में चार वर्ष में करीब नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण हो जाएगा? क्या किसी ने ये कल्पना की थी कि चार वर्ष में लगभग 4.5 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?’’ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने पहाड़गंज के एक स्कूल में झाड़ू लगाई।

मोदी ने कहा, ‘‘यह भारत और भारतवासियों की ताकत है। यह लोगों के योगदान से हो पाया है।’’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने आम लोगों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन , उद्योगपति रतन टाटा, आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू, श्री श्री रविशंकर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

उन्होंने कहा कि सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है। ये स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ है जिसमें देश का जन-जन, आप सभी अपनी-अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं ।’’ मोदी ने कहा कि अस्वच्छता, गंदगी विशेषतौर पर गरीबों के जीवन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, उसे बीमारी के दलदल में धकेल देती है। डायरिया जैसी अनेक बीमारियों का सीधा संबंध गदगी से है। ये बीमारियां लाखों जीवन हमसे छीन लेती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस बात का संतोष होना चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान के चलते डायरिया के मामलों में बहुत कमी आई है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘साफ सफाई के प्रति जन जागरण एक बात है लेकिन जो कचरा हम पैदा करते हैं, उसका निपटान हमारे रास्ते का एक बड़ा रोड़ा है। ऐसे में कचरा प्रबंधन को हमें और प्रभावी बनाना होगा । उन्होंने कहा कि वे इस अभियान के लिये मीडिया का धन्यवाद अदा करते हैं जिनके प्रयास ना सिर्फ जागरूकता तक सीमित रहे, बल्कि इसको रोज़गार सृजन का भी माध्यम बनाया है ।

मोदी ने आईटीबीपी के जवानों को उनके योगदान के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी ज़रूरत पड़ती है आप सबसे पहले हाज़िर रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर दुश्मनों से मोर्चा लेना हो, बाढ़ के संकट से निपटना हो, हर बार आपने देश को ऊपर रखा है। अब स्वच्छता के लिए आपका यह योगदान भी देश को गौरवान्वित कर रहा है । सच में स्वच्छता के लिए सेवा, ईश्वर की सेवा के समान है। बल्कि हमारा तो पारंपरिक और सांस्कृतिक संदेश भी यही रहा है ।’’

गौरतलब है कि PM मोदी ने स्वच्छता अभियान के द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जंयती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कहीं है। इसके लेकर उन्होंने खुद ही ट्वीट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के मौके पर स्वच्छता अभियान के दौरान हम उनके सपने को साकार करने में लगे हुए हैं और अगले साल तक हमारा देश खुले में शौच करने से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा।