20 सालों से लावारिस लोगों को खाना खिला रहे हैं बिहार के गुरमीत सिंह….ये सरदार बड़ा असरदार

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : आज हम आपको ऐसे सरदार से मिलवाते हैं जो बड़ा ही असरदार है। जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के गुरमीत सिंह की, जो पिछले 20 सालों से लावारिस मरीजों को खाना खिलाते हैं। उनका पेट भरते हैं। बिहार की राजधानी पटना के मेडिकल हॉस्पिटल में लावारिस मरीजों की सेवा और उनकी देखभाल करने वाले सिख समुदाय के गुरमीत सिंह को हाल ही में विश्व सिख अवॉर्ड से नवाजा गया।

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में लंदन स्थित संस्था द सिख डायरेक्टरी की ‘सिख्स इन सेवा’ कैटिगरी के तहत लगभग 100 से ज्यादा लोगों के आवेदन आए थे। इनमें से गुरमीत सिंह को विजेता चुना गया। गुरमीत सिंह पिछले 20 सालों से भी अधिक समय से बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (PMCH) में मरीजों को खाना खिलाते हैं।

हर रात को वह PMCH जाते हैं और उन मरीजों की देखभाल करते हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है। वह उन मरीजों के लिए खाना और दवाइयां लेकर जाते हैं। अस्पताल प्रशासन ने 2 बार उन्हें अस्पताल में घुसने से मना कर दिया था। दोनों बार जिला मैजिस्ट्रेट के दखल के बाद उन्हें अस्पताल में आने की अनुमति मिली थी। इस समारोह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे अंग्रेजी नहीं आती, मैं कैसे बोलूंगा?’