नई दिल्ली PNP में हुए 11,346 करोड़ रुपए के घोटाले का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। देशभर के कई शहरों में लोग न सिर्फ अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर बैंकों में लाइन लगाए खड़े हैं, बल्कि PNB ग्राहक अपने खातों में जमा पैसा निकालने लगे हैं। उन्हें डर है कि इस घोटाले के बाद न जाने उनके जमा किए हुए पैसा का क्या होगा।

खाताधारकों को कहना है कि मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए उनको इस घोटाले की जानकारी मिली है। लेकिन इस बीच पीएनबी के कई खाताधारकों पर अकाउंट फ्रीज होने की तलवार लट गई है।

दरअसल, इन खतों में अब तक आधार डीटेल्स अपडेट नहीं की गई है। एक आंकड़े के मुताबिक, अभी तक 80-90 प्रतिशत लोगों ने ही अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक किया है। ऐसे में अगर 31 मार्च तक वो अपने खाते में आधार कार्ड की डीटेल्स सबमिट नहीं करते तो पीएनबी उनके अकाउंट फ्रीज कर सकता है। ऐसे में ग्राहक एक भी रुपया नहीं निकाल पाएगा।

आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने में लोग अभी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं। सिर्फ मध्य प्रदेश से आए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 81.6 प्रतिशत लोगों ने ही अपने आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कराया है। वहीं स्टूडेंट्स के लिए भी बैंक और आधार को लिंक कराना जरूरी है। ज्यादातर छात्र अभी तक अपनी आधार डीटेल्स जमा नहीं करा पाए हैं। ऐसे में अभी उनके पास 31 मार्च तक मौका है।

गौरतलब है कि RBI ने सभी बैंको को ये निर्देश जारी किए है कि सभी खाताधारक 31 मार्च 2018 तक अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करा लें। वहीं पीएनबी घोटाले के बाद पीएनबी को आरबीआई ने विशेष तौर पर ये निर्देश दिया है कि वे अपने सभी खाताधारक के खातों को आधार कार्ड से लिंक करा लें। अगर 31 मार्च 2018 तक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया गया तो बैंक खाते को बंद कर देगी।

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा धन शोधन निवारण अभिलेख का अनुरक्षण नियम 2005 में संशोधन करते हुए अब आधार नम्बर को बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 31 मार्च 2018 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद बगैर आधार नम्बर वाले बैंक खातों से पैसे का लेनदेन बंद कर दिया जाएगा।