जानिए, इंडियन रेलवे से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए इस नये नंबर पर करे कॉल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने करप्शन खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी है। चलती ट्रेन में कन्‍फर्म सीट देने की एवज में टीटीई या कोई अन्‍य रेल कर्मचारी रिश्‍वत मांगता है तो आप इसकी शिकायत सीधे भारतीय रेलवे से कर सकते हैं।

यही नहीं, रेलवे से जुड़ी किसी भी तरह हेराफेरी आपको नजर आए तो भी आप इसकी शिकायत रेलवे से कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने एक नया नंबर जारी किया है। आइए जानते हैं क्या है शिकायत करने का नया नंबर..

ये है नया नंबर :
इंडियन रेलवे ने पहली बार करप्शन खत्म करने के लिए नया नंबर जारी किया है। रेलवे यूजर 155210 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां आप इंडियन रेलवे से जुड़ी किसी भी सर्विस के लिए 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं और सलाह दे सकते हैं।

यहां भी कर सकते हैं शिकायत..

इस वेब पोर्टल ww.coms.indianrailways.gov.in पर भी आओ अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही गूगल प्ले स्टोर से इंडियन रेलवे का ऐप ‘इंडियन रेलवे सीओएमएस मोबाइल ऐप’ डाउनलोड करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।