करबला कि जमीन पर अवैध कब्जे से आक्रोशित है लोग

Like this content? Keep in touch through Facebook

Biharबिहार के पूर्वी चम्पारण के केसरिया करबला की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने व उसे जोतने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले को लेकर समाजिक लोग काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। इसकि सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिलाधिकारी विनय कुमार और पुलिस कप्तान विनय कुमार, अंचलाधिकारी श्याम प्रसाद यादव को एक-एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा हैं कि सन् 1918 से करबला, कर्बीस्तान, इमामबाड़ा एवं ताजिया गाह की सरकारी भूमि खाता नम्बर 19, खेसरा 922, 605 जिसका रकबा एक बीघा उनीस कठ्ठा बारह धुर पर संपन्न होते आ रहे हैं। जिस भूमि को दिनांक 17.04.2013 को चोर की तरह संध्या में अनिता देवी एवं प्रभात खबर के पत्रकार मधुरेष प्रियदर्षी ने उक्त भूमि को ट्रैक्टर से जोतवा रहे थे।

इसकी सूचना मिलते ही हम लोगों ने अंचल निरीक्षक को सूचना दी तथा ट्रैक्टर को पकड़कर अंचल निरीक्षक के माध्यम से केसरिया थाना को सौप दिया। उन्होंने अपने आवेदन में कहा हैं कि अभितक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं। जिससे आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा हैै तथा कभी भी हिंसा भरक सकती हैं, जबकि अपरसमाहर्ता मोतिहारी द्वारा दिनांक 17.01.12 पत्रांक 1775 में साफ-साफ आदेष हैं कि जनहित में किसी भी व्यक्ति विशेष के नाम पर उक्त खाता खेसरा के जमीन को बंदोबस्त उचित नही हैं।

आवेदन देने वालो में केसरिया के समाजिक कार्यकर्ता वसील अहमद खां, हातिम खां, नेजाम खां, रेयाज खां, नदीम खां, मो. असरफ, मुन्ना खां, मुस्तफा खां, मो0 नसरूद्दीन मुखिया समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं।