भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को कल छोड़ेगा पाकिस्तान: इमरान खान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत की तरफ से पाकिस्तान को बिना शर्त उसकी हिरासत में बंद भारतीय वायुेसना के पायलट को छोड़ने की मांग के बाद पाकिस्तान ने इस बात का ऐलान किया है कि वह भारतीय पालयट को कल रिहा कर देगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच शांति के लिए हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।

इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा था कि पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर विचार कर सकता है अगर इससे दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा, हम भारतीय पायलट को लौटाने के इच्छुक हैं, अगर इससे दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों और शांति स्थापित हो। यदि भारत आतंकवाद को लेकर बातचीत का इच्छुक है तो हम भी तैयार हैं।

पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान को सौंपा आतंकी करतूतों का ‘काला चिट्ठा’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, भारत ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को एक दिन पहले डोजियर सौंपा है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। मैं खुले दिल से इस पर विचार करुंगा और देखूंगा कि क्या इस पर बातचीत की जा सकती है। उन्होंने कहा, “काश, यह डोजियर पहले भेज दिया गया होता। शांति एवं स्थिरता हमारी पहली प्राथमिकता है।