ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया ग्लेन मैक्सवेल के आगे हुआ पस्त

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में भारत ग्लेन मैक्सवेल के आगे पस्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टम में खेले गए पहले टी20 मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी भारत को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। ग्लने मैक्सवेल में पहले टी20 मुकाबले में 56 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेल भारत को अकेले दम सीरीज में धूल चटा दी। ग्लेन मैक्सवेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

टी20 क्रिकेट में यह ग्लेन मैक्सवेल का यह तीसरा शतक है। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से दिए गए 191 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। डी आर्सी शॉर्ट ने भी 40 रनों का योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस 7 और कप्तान आरोन फिंच 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से विजय शंकर ने 2 और सिद्धार्थ कौल ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 38 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 72, केएल राहुल ने 26 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47, महेंद्र सिंह धौनी ने 23 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 3 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। शिखर धवन ने 26 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से सिर्फ 14 रन बना सके। ऋषभ पंत भी 6 गेंदों का सामना करने के बाद 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहरेनडोर्फ, कमिंस, शॉर्ट और कुल्टर नाइल ने 1-1 विकेट झटके।

इस मैच में दोनों दशों की टीमें इस प्रकार हैं

भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, ऋषभ पंत, एमएस धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल।

ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जाए रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।