नोटबंदी देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला : राहुल गांधी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सागर स्थित देवरी में नोटबंदी का सबसे बड़ो घोटाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सागर स्थित देवरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में नोटबंदी से बड़ा कोई भी घोटाला नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के गरीब जनता की जेब से पैसा निकालकर देश के 10 से 15 अमीर लोगों को दे दिया है।

वहीं राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता है।प्रदेश में कांग्रेस की पार्टी भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर किसानों को उनके मेहनत को दिलाएगी। साथ ही कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करेगी।

वहीं इस वक्त पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं लोकसभा चुनाव के दौरान यहां पर आया था तो उस दौरान आप लोगों ने लाल किला बनाया था। उस जगह से मैने भाषण दिया था, लेकिन कुछ लोगों को यह देखकर यकीन नहीं हो रहा है कि अंबिकापुर जैसे आदिवासी लोग कैसे बना सकते हैं।

वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि राजदबारियों को सिर्फ एक ही परिवार के गीत गाने का मौका मिला है। उन्हें अंबिकापुर के लोग ही जवाब दे सकते हैं।

वहीं बात राहुल गांधी की रैली की करें तो राहुल गांधीदेवरी विधानसभा की रैली के बाद वह बारघाट और मंडला में सभाओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के लिए आपको बताते हुए चलें कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभाएं हैं, जयसिंह नगर, जैतपुर, कोटमास अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, बांधवगढ़, मनुपुर और बारवरा हैं। शहडोल विधानसभा को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है।