जानिए, शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंची लड़की क्यों रोने लगी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्लीः देश भर में 500-1000 के नोट नोटबंदी की वजह से शादी वाले परिवार संकट में हैं। जोधपुर में जिस लड़की को दो दिन बाद दुल्हन बनना था वह शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंची तो उसे लौटा दिया गया।

यहाँ बैंक वालों ने कहा कि ऊपर से अभी लिखित में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। यह हाल तब रहा जबकि केंद्र सरकार ने कई दिन पहले ही शादी होने पर ढाई लाख रुपये निकालने की सुविधा दे रखी है।

शादी के लिए हल्दी लगने के बाद दूल्हा-दुल्हन को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। मगर नोटबंदी के कारण पैसे की दिक्कत हुई तो जोधपुर की गायत्री चौहान को बैंक जाना पड़ा। शादी का कार्ड लेकर पहुंची गायत्री ने जब ढाई लाख रुपये की स्लिप भरकर भुगतान के लिए जमा किया तो बैंक के कैशियर ने मना कर दिया। कहा कि अभी ऊपर से कोई लिखित में आदेश नहीं आया है। इस नाते बैंक ने देने से मना कर दिया तो वह रो पड़ी।