इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 145 लोगों की मौत, रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

Like this content? Keep in touch through Facebook

कानपुर: यूपी के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सएप्रेस के 14 डिब्बेl कानपुर के पुखरायां के पास पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 145 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 200 से ज्याादा घायल हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे में मरने वालों की संख्याव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

इस हादसे में GS, A1, B1, B2, B3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।सबसे ज्याहदा नुकसान ट्रेन की एस-1 और एस-2 बोगियों को पहुंचा है।

हादसा रविवार अल सुबह 3.10 बजे हुआ। जानकारी के एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के आगे दलेल नगर रेलवे क्रासिंग पर पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक 145  लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन घायलों को निकालकर अस्पढताल भेजने का काम जारी है।

गृहमंत्री ने एनडीआरएफ भेेजने के दिए आदेश, मनोज सिन्हाल भी रवाना
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने के आदेश दिए हैं जो वहां पहुंच चुकी है। इसके अलावा स्थिति पर नजर रखने के लिए रेल राज्यफमंत्री मनोज सिन्हा भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।

हेल्पवलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि मौके पर स्थिति बेहद खराब है और नंबरों पर फोन करने के बाद भी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

यह है हेल्परलाइन नंबर
इंदौर- 07411072
उज्जै न-07342560906
रतलाम- 074121072
औराई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखराया- 05113270239

इसके अलावा इन नंबरों पर भी फोन करके लोग जानकारी प्राप्ता कर सकते हैं
पीएनबीई- 0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
रेलवे- 025- 83288
एमजीएस-05412-251258
एचजीपी-06224- 272230

रेलमंत्री ने कहा जिम्मे2दारों को छोड़ेंगे नहीं
हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी की दुर्घटनास्थेल पर सभी तरह की राहत पहुंचाई जा रही है। साथ ही उन्होंीने पीड़‍ितों को मुआवजे देने की घोषणा के साथ ही हादसे के लिए जिम्मेचदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

कई ट्रेनें रद्द
हादसे के बाद रेलवे ने 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और 51803 झांसी-कानपुर पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
12542 और 12522 आगरा और कानपुर के रास्ते चलेंगी।
12541 भीमसेन, बांदा, इटारसी होकर चलेगी।
12534 को ग्वालियर और इटावा होकर चलाया जाएगा।