जानिये, क्यों गुस्से में इस किसान ने प्रधानमंत्री को भेजी अपने प्याज की राशि

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : नासिक जिले की निफाड तहसील के किसान संजय साठे को मंडी में 750 किलो प्याज के सिर्फ 1064 रु मिले तब इस किसान ने गुस्से में प्रधानमंत्री को प्याज को बेज कर मिली राशी को भेज दिया। मंडी में 1 रुपए प्रति किलो की बोली लगी, आखिर में 1.40 रु के भाव पर किसान का प्याज बिका। आपको बता दें कि साल 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बात कर चुके हैं साठे।

महाराष्ट्र के किसान संजय साठे का 750 किलो प्याज बाजार में सिर्फ 1,064 रुपए में बिका। नाराजगी जताने के लिए साठे ने यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी। नासिक जिले के निफाड तहसील के निवासी संजय साठे की गिनती प्रगतिशील किसानों में होती है। साल 2010 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से संवाद के लिए चुना था। ओबामा उस वक्त भारत यात्रा पर आए थे।

साठे ने रविवार को कहा कि ‘मैंने इस सीजन में 750 किलो प्याज उगाई। लेकिन, पिछले हफ्ते थोक बाजार में एक रुपए प्रति किलोग्राम का भाव लगाया गया। आखिर में 1.40 रुपए प्रति किलो पर सौदा कर पाया। इससे 1064 रुपए मिले।’

साठे ने कहा, ‘चार महीने की मेहनत का इतना कम भाव मिलना दुखद है। इसलिए 1,064 रकम पीएमओ के आपदा राहत कोष में दान कर दी। वह राशि मनी-ऑर्डर से भेजने के लिए 54 रुपए अलग से देने पड़े।’

साठे का कहना है कि वो किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करते। लेकिन, सरकार की उदासीनता की वजह से नाराज हैं। देश में पैदा होने वाले प्याज का 50% महाराष्ट्र के नासिक जिले से आता है।

ओबामा से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर साठे ने कहा, ‘कृषि संबंधी अपने प्रयोगों के बारे में बोलने के लिए मुझे रेडियो स्टेशनों पर आमंत्रित किया जाता था। इसलिए, ओबामा के दौरे के वक्त कृषि मंत्रालय ने मेरा चयन मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में स्टॉल लगाने के लिए किया। मैंने दुभाषिए के जरिए ओबामा से 2 मिनट तक बात की थी।