मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप मामले पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष के वार का दिया कुछ ऐसा जवाब

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना, बिहार : बिहार के CM नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सबको उर लगा है। नितीश ने कहा कि मेरी चुप्पी का गलत मतलब निकाला गया, लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद हमने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री का इस घटना में कोई दोष पाया जायेगा तो उन पर भी कार्रवाई होगी। लेकिन जब तक कुछ साबित नहीं हो जाता है किसी पर कैसे कार्रवाई की जा सकती है।

बिहार के मुजफ्फ्रपुर में स्थित बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण होने की घटना पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष लगातार इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है। सोमवार को इस मसले पर कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस घटना पर राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से वह शर्मसार हैं और उनकी सरकार हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

नीतीश ने मुजफ्फरपुर घटना के विरोध में विपक्ष द्वारा जंतर-मंसातर पर किए गए धरने पर भी निशाना साधा। उन्होंने जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि धरने में बैठे लोग इतने संवेदनशील मसले पर हंस रहे थे। महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले नेता हाथों में मोमबत्ती लेकर मार्च कर रहे थे। उन्होंने इस मसले पर सामने आ रही अपनी सरकार की मंत्री मंजू वर्मा का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने ही इस मामले की जांच कराई थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी चुप्पी का गलत मतलब निकाला गया है। हमने हाईकोर्ट से इस मामले की जांच उनकी निगरानी में कराने की मांग की है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की रिपोर्ट के बाद हमने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सरकार द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। हमने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं।’

मुख्यमंत्री नीतीश ने इस मामले में अपनी मंत्री मंजू वर्मा का नाम आने का बचाव करते हुए कहा, ‘मंत्री ने मुझसे मिलकर सफाई दी है। मैंने जो पूछा उसका मंत्री ने जवाब दिया। किसी को बेवजह कैसे जिम्मेदार ठहराया जाए। मंत्री के स्तर पर कोई निर्णय हुआ होगा तो उसपर भी कार्रवाई करेंगे। लेकिन यह कहना कि मंत्री को हटा दें यह सही नहीं होगा। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’ मंत्री को लेकर भाजपा और जेडीयू में दरार आ गई है। सीपी ठाकुर और गोपाल नारायण सिंह वर्मा को हटाने की मांग कर रहे हैं।

बालिका गृह के आरोपी ब्रजेश कुमार ठाकुर के साथ अपनी, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की तस्वीर पर नीतीश कुमार ने सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘वह (ब्रजेश) पत्रकार भी था। किसी भी व्यक्ति की तस्वीर किसी के साथ हो सकती है। इसपर बवाल किया जा रहा है। जितने लोग अब बोल रहे हैं कि उन्हें घटना की जानकारी थी तो पहले क्यों नहीं बताया।’

घटना को शर्मसार बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘घटना के बारे में मैं बहस नहीं करना चाहता हूं। यह शर्मसार करने वाली घटना है। पूरे सिस्टम में ही गड़बड़ी है। समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने ही इस पूरे मामले की जांच करवाया था। जिसे जो बोलना है बोले, हमलोग इस तरह की घटना से चिंतित हैं। हम शेल्टर होम की जिम्मेदारी एनजीओ को देने के खिलाफ हैं। मैंने समाज कल्याण विभाग को सलाह दी है कि ऐसे शेल्टर होम की निगरानी और संचालन राज्य सरकार द्वारा हो। यह काम चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।’

वहीं लोकसभा में आज मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामला जोरदार ढंग से उठा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों पर अत्याचार को कोई भी सहन नहीं कर सकता है, साथ ही सरकार से आग्रह किया कि इस मामले की जांच की ठीक तरह से निगरानी हो। शून्यकाल में कांग्रेस की रंजीत रंजन और राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने सदन में इस विषय को उठाया। इस विषय पर शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिये साढ़े 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने मांग की है कि सीबीआई जांच होने तक बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से इस्तीफा ले लेना चाहिए। लेकिन वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मंजू वर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भाजपा पूरी तरह से मंजू वर्मा के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि मंजू के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। साथ ही भाजपा ने कहा कि हम सीपी ठाकुर को गंभीरता से नहीं लेते हैं।