किसान आंदोलन से फिर प्रभावित हुआ रेलवे, समर स्पेशल सहित 5 और ट्रेनें की रद्द

Like this content? Keep in touch through Facebook

किसान आंदोलन का असर एक बार फिर से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की ट्रेनों पर नजर आ रहा है. किसान आंदोलन के चलते पिछले 3 दिनों में NWR की 15 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. NWR नियमित रूप से हालात की समीक्षा करता है और प्रतिदिन के हिसाब से रेलों का रद्दीकरण करता है. लेकिन इससे हजारों रेलयात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है. एक तरफ यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है और दूसरी तरफ किसान आंदोलन के चलते उनका रद्दीकरण किया जा रहा है.

किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर पंजाब की तरफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन का सीधा असर देश की रेलों पर पड़ रहा है. इसी क्रम में NWR की भी कई ट्रेनें रोजाना रद्द की जा रही है. पिछले 3 दिनों में 15 से ज्यादा रेलें रद्द हो चुकी हैं. रेलों और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से NWR रोज रेले रद्द कर रहा है. NWR की मानें तो वो हालात की नियमित रूप से समीक्षा कर रहा है. प्रभावित रूट पर रेलों को रद्द किया जा रहा है. 21 अप्रेल को भी 5 रेलों का रद्दीकरण किया गया है.

पंजाब और हरियाणा मार्ग हो रहा ज्यादा प्रभावित
राजस्थान की ट्रेनों की तरह देश के बाकी हिस्सों में भी इस आंदोलन का असर पड़ रहा है. पंजाब होकर दूसरे राज्यों की तरफ जाने वाली रेलें या तो रद्द की जा रही है या फिर रूट बदलकर चलाई जा रही है. यात्रियों को अब पंजाब की तरफ जाने के लिए दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. खासौतर पर रोहतक, हांसी, सिरसा, लुधियाना, हिसार और अमृतसर रूट पर इसका असर सबसे ज्यादा है. कुल मिलाकर समर स्पेशल ट्रेनों का फायदा पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल नहीं मिल पा रहा है. NWR का कहना है कि हालात जैसे ही सामान्य होंगे सभी ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

आज इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इसके तहत 21 अप्रेल को गाड़ी संख्या 04488 हांसी-रोहतक, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना और गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर को रद्द कर दिया गया है.